छत्तीसगढ़स्लाइडर

पूर्व अपर कलेक्टर हर गए कोरोना से जंग… अंबिकापुर के प्राइवेट अस्पताल में हुआ निधन…

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक माह पूर्व अपर कलेक्टर रहे विजय कुजुर कोरोना के जंग में हार गए और उनकी मृत्यु हो गई। मृदुभाषी और सबकी सहयोग करने वाले स्वर्गीय विजय कुजुर कोरोना संक्रमित थे। जिनका उपचार अंबिकापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा था।

सोमवार के दिन शाम के वक्त कोरोना के जंग में हार गए गौरतलब हो कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे स्वर्गीय विजय कुजुर पिछले माह तक जिले के अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। तत्पश्चात लगभग एक माह पूर्व सेवानिवृत्त हो गए स्वर्गीय विजय कुजुर रामानुजगंज के अपर कलेक्टर न्यायालय में भी लिंक कोर्ट लिया करते थे। यह दंतेवाड़ा और जशपुर जिले में भी अपर कलेक्टर के पद पर सेवा दी थी।

Back to top button
close