देश -विदेशवायरलस्लाइडर

संसद के बाहर TMC सेलिब्रिटी सांसद…अलग-अलग पोज में खिंचवाई फोटो…लोगों लिखा यह फैशन-शो की जगह नहीं…देखें PHOTOS…

दिल्ली। 17वीं लोकसभा में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल से चुनाव जीतने वाली बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां का नाम चर्चा में है। पहले सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरें चर्चा में थीं, अब दोनों एक्ट्रेसेस के संसद पहुंचने पर ट्रोल किया जा रहा है।

मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां दोनों ने सोशल मीडिया पर संसद के सामने पोज देते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं है। संसद के बाहर एक्ट्रेस का इस तरह पोज देना फैंस को पसंद नहीं आया है। यूजर्स ने एक्ट्रेसेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

संसद के बाहर TMC की सेलिब्रिटी सांसदों ने दिया पोज, ट्रोल्स ने दिया ज्ञान

कई यूजर्स ने लिखा है कि ये संसद है कोई फैशन शो नहीं। एक यूजर ने लिखा है कि यहां भी खड़े होकर क्या टिक-टॉक बना रही हो।





WP-GROUP

एक यूजर ने लिखते हैं कि सच में ये संसद के बाहर खड़े होकर पोज देने का तरीका हैष ये कोई फिल्मी सेट नहीं है। एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से सांसद चुनी गई हैं।

संसद के बाहर TMC की सेलिब्रिटी सांसदों ने दिया पोज, ट्रोल्स ने दिया ज्ञान

मिमी चक्रवर्ती की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की और नुसरत जहां ने बसीरहाट लोकसभा सीट से जीत हासिल की है।

संसद के बाहर TMC की सेलिब्रिटी सांसदों ने दिया पोज, ट्रोल्स ने दिया ज्ञान

संसद के बाहर TMC की सेलिब्रिटी सांसदों ने दिया पोज, ट्रोल्स ने दिया ज्ञान

यह भी देखें : 

VIDEO: जब थाने में महिला को बेल्ट से पीटने लगे पुलिसवाले…मामला सामने आते ही पांच सस्पेंड…

Back to top button
close