छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना…कहा आयुष्मान योजना बंद कर…करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़…राहुल गांधी 72 हजार का सपना दिखाकर फैला रहें है भ्रम

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिये गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कई मामलों में कांग्रेस पर हमाल बोला हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को लेकर भूपेश बघेल के दिये उस बयान पर निशाना साधा ।

जिसमें उन्होंने कहा था कि उस वक्त रमन सिंह के लिए छत्तीसगढ़ का मतलब बेटी, जमाई, समधी और ससुराल था। उसी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब दिल्ली में भले ही मां, बेटा, बेटी और जमाई है।



भाजपा में ऐसा नहीं होता। कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद का बात ना करे। कांग्रेस असंस्कारी भाषा का उपयोग करती रही है। देश की उपलब्धि पर कांग्रेस गलत बयान बाजी कर रही है।


WP-GROUP

आगे उन्होंनेेे कहा कि कांग्रेस आयुष्मान योजना को प्रदेश में बंद कर रही है इस योजना से 10 करोड़ परिवार को लाभ मिलना था। इसका क्रियान्वयन न करके प्रदेश के करोड़ो जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। वहीं शराब के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में शराब पर उसकी कीमत से भी ज्यादा रुपये लेकर अवेध वसूली कर रही है।

ये लोग महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर सत्ता में आये है। कांग्रेस केवल भ्रम फैला रहा है पहले यह बताए कि शराबबंदी कब होगी। अवैध शराब बिक्रियों के खिलाफ कितनी और कहां कार्यवाही हो रही हैं। वहीं राहुल गांधी 72 हजार का सपना दिखा कर भरम फैला रहे है।

यह भी देखें : 

फाइनेंस ब्रोकर कर रहा है ब्लैकमेल…मनीष वाधवानी के खिलाफ कारोबारियों ने की एसपी से शिकायत…जांच के आदेश

Back to top button
close