
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कहीं-कहीं पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में गुरूवार को चांपा, बलौदा, लोरमी, मैनपुर, कुनकुरी, तखतपुर, मैनपाट, मस्तूरी, दुर्ग, कोटा, मनोरा, बिलासपुर, जशपुरनगर, जगदलपुर, पथरिया, धरमजयगढ़, अकलतरा, माना बगीचा, सीतापुर सहित अन्य कुछ स्थानों पर हल्की, मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिक चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। अगले 2 दिन के बाद भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।