
अंबिकापुर: लोगों में आई जागरूकता के बाद प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना तीन से चार लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इस बीच प्रदेश में वैक्सीन की कमी भी हो रही है। जिसके चलते कई जिलों में टीकाकरण का कार्य प्रभावित हुआ है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है जिसके चलते जिले में वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हुआ है। जिले के चार ब्लाक मैनपाट, बतौली, उदयपुर, लुंड्रा में टीके का स्टॉक खत्म होने के बाद टीकाकरण बंद हो गया है।
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं हर दिन रिकॉर्ड लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है।