
राजनांदगांव: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर उपाय किये जा रहे हैं। भविष्य के लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तौर पर तथा कोविड-19 के तीसरी लहर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गंडई छुईखदान अनुविभाग के अधिकारियों द्वारा पदीय कर्तव्यों के अतिरिक्त सामाजिक दायित्यों का निर्वहन करते हुए तथा जनसहयोग बढ़ाने हेतु आपसी समन्वय बनाते हुए, गंडई-छुईखदान-साल्हेवारा क्षेत्र के कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के सुलभ व सुचारू उपचार हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर हॉस्पिटल को दान में देने हेतु एक विशेष पहल की गई।
गंडई-छुईखदान अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व, जनपद, पुलिस सहित 18 विभाग के अधिकारियों ने कुल 20 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर (फ्लो मीटर सहित) अपने-अपने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग लेकर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दान दिया गया। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी गंडई-छुईखदान श्री लवकेश धु्रव के निर्देशन में आज ब्लॉक मुख्यालय छुईखदान के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष बघेल को 20 नग जंबो सिलेंडर विभाग के अधिकारियों ने सौंपा।
दानदाता विभागों में राजस्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, नगर पंचायत छुईखदान, नगर पंचायत गंडई, सहकारिता, कृषि उपज मंडी गंडई, जल संसाधन विभाग छुईखदान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत छुईखदान, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, थाना प्रभारी गंडई एवं छुईखदान, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण कंपनी शामिल है। राजस्व विभाग एवं वन विभाग के द्वारा दो-दो, एवं बाकी विभागों के द्वारा 1-1 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है।
इस दौरान गंडई-छुईखदान के एसडीएम लवकेश ध्रुव, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, त्रिभुवन वर्मा, नायब तहसीलदार भारत ब्रम्हे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश चंद तारम, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के सहायक अभियंता कुबेर सिंह मरकाम, वन परीक्षेत्र अधिकारी बंजारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हीरालाल कोसरे, थाना प्रभारी छुईखदान रामेश्वर देशमुख, सीएमओ छुईखदान अजय सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कोठारी, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी रामपाल टंडन, सहकारिता विभाग के तरफ से शाखा प्रबंधक छुईखदान, सीएमओ नगर पंचायत गंडई शुक्ला, सचिव कृषि उपज मंडी मेश्राम, शशिकांत सिन्हा थाना प्रभारी गंडई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के बीएमओ डॉ. मनीष बघेल, डॉ. विनय रामटेके, बीपीएम बृजेश ताम्रकार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।