Breaking NewsVIDEOस्लाइडर

BIG BREAKING : राजधानी में फोम- गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग… मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में भर रहा धुंआ…

रायपुर। राजधानी रायपुर के सघन इलाके मोवा के दलदल सिवनी इलाके में भीषण आग लग गई है। मौके दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।

आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं। दलदल सिवनी इलाके में स्थित महेश ट्रेडर्स के फोम और गद्दे के गोदाम में ये आग लगी है।

आग इतनी भीषण है कि ये नजदीक स्थित ऑयल गोदाम तक पहुंच गई है। आसपास की रिहायशी बिल्डिंगों में धुंआ भर रहा हैं, जिससे लोगों को भारी परिशानी हो रही है।

Back to top button
close