Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भारत में अब घटने लगे कोरोना के केस… 24 घंटे में आए 2.40 लाख नए मामले… 3741 मरीज़ों की मौत…

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 2nd Wave) अब थमती नजर आ रही है. कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब तेजी से कम होनी शुरू हो गई है. हालांकि कोरोना की थमती रफ्तार के बावजूद मौत का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए, जबकि 3741 मरीजों ने इस दौरान दम तोड़ दिया. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 99 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

Back to top button
close