Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: सुशील कुमार को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार… दूसरे पहलवान की हत्या का है आरोप…

नई दिल्‍ली. दिल्ली (Delhi) के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में फरार ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) को दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. स्‍पेशल सेल ने ओलिंपिक पदक विजेता को अपनी हिरासत में ले लिया. सुनील के साथ ही उनका साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक दिन पहले हत्‍या के मामले में फरार सुशील कुमार की अंतिम लोकेशन पंजाब के बठिंडा में ट्रेस किया गया था.

उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था और वे पहलवान को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही थी.इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने सुशील कुमार को अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये और उसके सहयोगी अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी.

यह था पूरा मामला
चार मई को रात करीब 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर दिल्ली पुलिस को मिली थी. झगड़े में घायल होने वाले पहलवान सागर को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हालत बिगड़ती देख उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू, सागर, अमित और अन्य के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था. मृतक सागर ने 97-किलोग्राम ग्रीको-रोमन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की थी और वह एक पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन और वरिष्ठ राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे.

Back to top button
close