देश -विदेशसियासत
मध्यप्रदेश की राज्यपाल, आनंदीबेन ने ली शपथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल के आनंदीबेन ने मंगलवार को राज्यपाल के रुप में शपथ ली। प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे मध्यप्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल हैं। आनंदीबेन गुजार की पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं। राजभवन में हुए इस समारोह में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीतासरन शर्मा, सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य नेतागण मौजूद थे। शपथ ग्रहण करने के बाद सभी ने आनंदीबेन पटेल को बधाई दी।