Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ में पहला एथेनॉल प्लांट अप्रैल से, रोजाना 80 किलोलीटर बॉयोफ्यूल का उत्पादन…

रायपुर/कवर्धा। CG News: छत्तीसगढ़ का पहला एथेनॉल प्लांट साल 2023 अप्रैल से कवर्धा में भोरमदेव शक्कर कारखाने के पास शुरू हो जाएगा और गन्ने से शुरू में रोजाना 80 किलोलीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा। यह पीपीपी मॉडल से बनने वाला देश का पहला एथेनॉल प्लांट होगा।

CG News: इसके लिए ग्लोबल टेंडर के बाद भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने तथा एनकेजे बॉयोफ्यूल के बीच एग्रीमेंट हुआ है। सीजन में गन्ने के रस से तथा ऑफ सीजन में मोलासिस से एथेनॉल बनेगा।

CG News: बता दें कि एथेनॉल को पेट्रोल और डीजल में मिलाने के लिए केंद्र सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक यहीं एथेनॉल के उत्पादन से राज्य में पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आ सकती है।

CG News:इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के किसानों से ज्यादा से ज्यादा गन्ना खरीदना होगा। यानी उन्हें फसल की ज्यादा और पूरी कीमत मिल पाएगी।

CG News:भोरमदेव कारखाने से लगे करीब 35 एकड़ में बन रहे एथेनॉल प्लांट तैयार किया जा रहा है जो करीब 80 फीसदी बन चुका है। बता दें कि कवर्धा जिले में 30 हजार हेक्टेयर में गन्ना लगाया जाता है। यहां 450 छोटी गुड़ फैक्ट्रियां हैं, जिनमें 250 चालू हैं।

Back to top button