
रायपुर: सट्टा -पट्टी लिखने की सुचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 3700 रुपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई पुलिस ने 20 मई को रात 7.40 बजे मुखबीर से सुचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा न्यु गोंदवारा पुलिया के पास सट्टा-पट्टी लिखा जा रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर बताए हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडऩे पर उसने अपना नाम सूरज कुमार पुरैना 19 वर्ष पिता उत्तम पुरैना बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी व एक डॉट पेन तथा 3700 रुपये बरामद होने पर उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।