ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

Bhojpuri सिनेमा की Sunny Leone हैं Prachi Singh, ग्लैमरस तस्वीरें उड़ा देंगी होश

कहते हैं धरती पर हर एक इंसान का डुप्लीकेट जरूर होता है. इस बात में कितनी सच्चाई है, वो पता नहीं. पर हां ये जरूर पता है कि हमारे पास एक नहीं, बल्कि दो-दो सनी लियोनी हैं. फर्क बस इतना है कि एक सनी लियोनी बॉलीवुड इंडस्ट्री से आती है और दूसरी भोजपुरी.

मिलिये भोजपुरी इंडस्ट्री की सनी लियोनी कही जाने वाली प्राची सिंह से. प्राची सिंह अपनी ग्लैमरस अदाओं से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं. इसलिये इंडस्ट्री में लोगों ने उन्हें सनी लियोनी का दर्जा दे रखा है.

सोशल मीडिया के दौर में प्राची सिंह आये दिन इंस्टाग्राम पर अपनी किलर तस्वीरें पोस्ट करती हैं. प्राची सिंह की तस्वीरों पर फैंस जमकर तारीफ करते भी नजर आते हैं, जिससे उन्हें आगे की तूफानी पोस्ट के लिये कॉन्फिडेंस मिलता है.

प्राची ने अपने ग्लैमर लुक से आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, मोनालिसा और पूनम दुबे जैसी कई स्टार्स को पछाड़ दिया है. इसलिये आये दिन वो अपने बोल्ड लुक से सुर्खियों में आ जाती हैं.

भोजपुरी सिनेमा की सनी लियोनी यानि प्राची सिंह ने ‘मेरे प्यार से मिला दे’ फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. अपनी पहली फिल्म से लोगों की नजरों में आने वाली एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिख चुकी हैं.

प्राची सिंह अपनी हर तस्वीर से लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ाना जानती हैं. इसलिये वो काफी डिमांड में रहती हैं. म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ प्राची के इंस्टा रील्स भी काफी पॉपुलर होते हैं.

सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर हेडलाइंस में रहने वाली प्राची को ट्रैवल करना काफी पसंद है. प्राची कान्हा भक्त भी हैं. इसलिये वो जहां जाती हैं अपने नन्हे कान्हा जी को साथ लिये रहती हैं.

एक्टिंग के अलावा प्राची को कान्हा भक्ति में लीन रहना काफी पसंद है. काम से फ्री होते ही वो सुकून और शांति की तलाश में कान्हा मंदिर की ओर निकल लेती हैं. प्राची की तस्वीरें देख कर लगता नहीं कि खाली समय में वो भक्ति करती होंगी, पर ये सच है. खैर, जिसे जिस चीज में सुकून मिले. उसे वही काम करना चाहिये.

Back to top button
close