खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs SA: कोहली ने टीम इंडिया की हार का बताया यह कारण…

बेंगलुरू। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 मुकाबले (3rd T20) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज बराबर रखने में सफलता हासिल की है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 भी बराबरी पर समाप्त हुई।

धर्मशाला में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल की थी जबकि बेंगलुरू के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) ने जीत हासिल करते हुए सीरीज बराबर कर ली।

तीसरे टी20 में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन की बना सकी। कप्तान क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के नाबाद 79 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम ने टारगेट महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने उन कारणों पर प्रकाश डाला जो भारतीय टीम की हार का कारण बने।



मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने पिच का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। दूसरी ओर हमारी टीम मैच में अपनी पारी को अच्छी तरह से आगे नहीं बढ़ा सकी। हम खेल की ‘गति’ को बरकरार नहीं रख सके।

विराट ने माना कि उनकी टीम अपनी रणनीति को अमल में नहीं ला सकी। उन्होंने अफ्रीकी टीम को बधाई दी, जिसके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 134 के स्कोर पर ही रोकने में सफलता हासिल की।
WP-GROUP

चेजिंग पर विराट ने कहा कि वनडे मुकाबले में आपके पास काफी मौका होता है। टी20 में इतना मौका नहीं मिल पाता क्योंकि इस फॉर्मेट में गेंदबाजों पर बल्लेबाज़ पूरी तरह से हावी होकर खेलते हैं।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने कहा-हमने पिच का फायदा उठाया जो हमारे लिए कामयाबी का कारण बना। उन्होंने कहा, ‘हमने नेट्स में काफी पसीना बहाया था और खिलाड़ी पूरी तरह से इस मुकाबले के लिए तैयार थे।’



युवा खिलाड़ियों को लेकर मेहमान टीम के कप्तान ने कहा कि मैं इससे काफी खुश हूं। जिस तरह से वे अपनी ग़लतियों से सीख लेते हुए बेहतर हो रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है। हमारे खिलाड़ियों को पता है कि किस परिस्थिति में क्या करना है और ये टीम के लिए काफी अच्छा है।

उन्होंने कहा कि हमारी फील्डिंग काफी बेहतर हुई जिसकी वजह से बल्लेबाजों को कम स्कोर चेज करने के लिए मिला। मैच में क्विंटन डिकॉक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया जबकि चार ओवर के कोटे में केवल 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले ब्यूरन हेंड्रिक्स मैन ऑफ द मैच रहे।

यह भी देखें : 

VIDEO: होटल की छत पर चढ़कर इस TikTok स्टार ने दी खुदकुशी की धमकी!…कहा…RAPE का आरोप नहीं हटा तो…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471