छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ ने टीकाकरण केन्द्र एवं गौठान का किया निरीक्षण… टीकाकरण जनजारूकता हेतु डोर टू डोर जाकर समझाईश देकर किया प्रेरित…

सूरजपुर: आज जिला पंचायत सीईओं राहुल देव ने विकासखंड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर अंतर्गत टीकाकरण सेंटर एवं विभिन्न गोठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने रामानुजनगर अंतर्गत कृष्णपुर के गौठान चारागाह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीईओ ने वर्मी खाद उत्पादन एवं चारागाह विकास हेतु स्वयं सहायता समूह एवं सचिव को निर्देश दिये। तत्पश्चात टीकाकरण केंद्र नारायणपुर एवं नारायणपुर के पंडोपारा में डोर टू डोर जाकर जन समुदाय को टीकाकरण कराए जाने हेतु समझाईश देकर प्रेरित किया।

जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने टीकाकरण कार्य में शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है किंतु मौके पर एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाए गए, इस हेतु खंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देशित किया । उन्होंने ग्राम पंचायत छींदिया में वाटर सेड से निर्मित ग्रेवियन स्ट्रक्चर एवं स्टाफ डेम का निरीक्षण किया एवं कार्य की सराहना की।

सीईओ ने जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत ब्रह्म पुर में उद्यान का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने वृक्षारोपण किए जाने योग्य पौधों का अवलोकन कर बरसात पूर्व अधिक से अधिक पौधा तैयार करने हेतु निर्देशित किया एवं जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत केदारपुर में गोठान निरीक्षण कर अधिक से अधिक वर्मी खाद तैयार करने कहा एवं ओलावृष्टि होने से हुए फसल क्षति का मुआवजा हेतु प्रस्ताव तैयार कर संबंधित तहसीलदार को भेजने हेतु निर्देशित किया।

Back to top button