छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ गरीब नंबर वन, फिर कैसे उन्नत हो रहा राज्य: सिंहदेव

रायपुर। बीपीएल के आंकड़े को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर रमन सिंह पर तंज कसा है उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ को बना दिया गरीब नम्बर वन, ये कौन सी उपलब्धि है कुछ बताइए 14 सालों में नहीं निकला गरीबी दूर करने का समाधान, और आप कहते हैं कि उन्नत हो रहा छत्तीसगढ़ श्रीमान। बड़े ही चुटीले अंदाज में टीएस सिंहदेव ने सरकार और सीएम पर को घेरने का प्रयास किया है। आकंड़ों पर भी गौर किया जाए तो बीपीएल के मामले में राज्य में कुछ ज्यादा नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला का आंकड़ा 50.9 से घटकर मात्र 39.9 (2011-12) तक ही पहुँच पाया है। 15 सालों में सरकार ने केवल 10 फीसदी लोगों के जीवन में ही सुधार ला पाई है, जबिक पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और ओडिशा में बीपीएल के मामले आश्चर्यजनक सुधार देखने को मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का दावा है कि प्रदेश में लोगों की प्रतिव्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके विपरीत बीपीएल के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं।

 

यह भी देखे – वीडियो देखें, होली, शराब, सरकार और रमन सिंह, टीएस सिंहदेव का गोलमाल

Back to top button
close