छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता…DKMS अध्यक्ष समेत दो नक्सली गिरफ्तार…

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग अभियान के दौरान एक लाख के इनामी डीकेएमएस अध्यक्ष समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि अभियान के दौरान बारसूर थानाक्षेत्र के मंगनार इलाके से 1 लाख के ईनामी नक्सली सन्नू नेताम (डीकेएमएस अध्यक्ष) सहित सुखधर (जनमिलिशिया सदस्य) को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पटाखा, माओवादी बेंनर बरामद किया गया है।



उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे।
WP-GROUP

गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।

यह भी देखें : 

साउथ के लोगों में भी छत्तीसगढ़ का कोसा बना मुख्य आकर्षण का केंद्र…गेंदे के फूल, मशरूम और प्याज से बनाया गया साड़ी…तिरुपति बालाजी मंदिर में हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों की लगी प्रदर्शनी…

Back to top button