क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS रायपुर : निर्दलीय प्रत्याशी पर जानलेवा हमला…बाइक सवार दो नकाबपोशों ने चलाई गोली…हडक़ंप…

रायपुर। निर्दलीय प्रत्याशी पर बाईक सवार दो युवकों ने गोली चलाकर फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. पंचायत कुरा थाना धरसींवा निवासी पास अली सैय्यद कमर ऊर्फ राजा 40 वर्ष पिता सैय्यद गुलाम अली कोल डिपो कुंरा के पास दो मोटर साइकिल सवार नकाबपोश युवकों ने प्रार्थी को कार से आते समय रोककर एक गोली कार के बोनट पर व दूसरी गोली उसके ऊपर चला दी। गोली चलाते ही प्रार्थी कार के अंदर नीचे की ओर झुक गया जिसके चलते गोली कार की कांच को छेदते हुए अंदर की ओर निकल गयी।



संयद कमर उर्फ राजा नगर पंचायत कुंरा वार्ड 11 से निर्दलीय प्रत्याशी है व जमीन खरीदी बिक्री का भी काम करता है। प्रार्थी के अनुसार वह गुरूवार की रात्रि11/50 बजे कार क्र0 सीजी 04 एचडी 4386 में ओम पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर अटल आवास जाने के लिये निकला था कि कोल डिपो कुंरा के पास एक हाई स्पीड मोटरसाइकिल ऑरेंज कलर मे सवार दो युवक आकर कार के सामने मोटरसाइकिल खड़ी किया बाईक चालक हेलमेट पहना था पीछे बैठे युवक अपने चेहरे पर कपडा बांध रखा था बाईक से उतरकर आरोपी कार के पास आकर रिवाल्वर से पहले बोनट पर फ ायर किया।
WP-GROUP

उसके बाद ड्राविंग सीट कांच में गोली चला दी व दोनो बाईक में बैठकर बिलासपुर रोड तरफ भाग गये। बाईक ऑरेंज कलर का था नंबर नही देख पाया। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित कर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत 25,27 आम्र्स एक्ट के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात जाएंगे दिल्ली…

Back to top button
close