छत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त… 16 यात्री घायल…

सरगुजा: तेज रफ्तार बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमगा गांव के करीब बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए हैं। एक यात्री बस 32 यात्रियों को लेकर राजधानी रायपुर से पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा के लिए रवाना हुई थी।

तडक़े चार बजे जब बस गुमगा गांव के करीब थी तभी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सडक़ के किनारे गड्डे में गिर गई।

इसके चलते बस में 16 यात्री घायल हो गए जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में सवार घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कर दी गई है। बस चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button