छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र…समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए किया ये अनुरोध…पढ़ें पत्र और क्या मांग की…

रायपुर। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए राशि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि धान खरीदी में किसी परिस्थिति के कारण भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि किया जाना संभव नहीं हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर धान खरीदने की सहमति देने का अनुरोध किया है।





WP-GROUP

साथ ही किसानों के आर्थिक हित को देखते हुए एमओयू की कंडिया की शर्त को शिथिलता प्रदान करते हुए राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आवश्यकता के अतिरिक्त उपार्जित होने वाले चावल (अरवा एवं उसना को केन्द्रीय पूल में मान्य करने का निर्देश संबंधितों को प्रसारित करने का अनुरोध किया है।

यह भी देखें : 

Back to top button
close