
रायपुर: कोरोना संक्रमणकाल और लॉकडाउन के बीच राजधानी की कमला ठाकुर ने भूखों को भोजन कराने का संकल्प लिया है। वे रोजाना ढ़ाई सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को घर में ही भोजन बनाकर पैक कर बांट रही है।
हौसले बुलंद हो तो हालात मायने नहीं रखते यह कहावत कमला पर फिट बैठती है। दरअसल लॉकडाउन में कमला के पति पिछले दो माह से उड़ीसा में फंसे हुए है। वहीं सिलाई का काम भी बंद है। बावजूद इसके कमला ने हार नहीं मानी और सिलाई से कमाएं हुए पैसों से जरूरतमंदों को खाना बांट रही है। उनके इस जज्बे को राजधानीवासी सलाम कर रहे है।





