देश -विदेशस्लाइडर

राज्यपाल धनखड़ ने किया नंदीग्राम का दौरा… हिंसा प्रभावित लोगों से की मुलाकात…

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलकर हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने 14 मई को पश्चिम बंगाल से भाग कर असम में शरण लेने आये लोगों से मुलाकात की और आज 15 मई को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के केंडा मारी जलपाई गांव का दौरा किया और राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से बातचीत की।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लोगों की परेशानी सुनी और उन्हें जल्द सब ठीक हो जाने का आश्वासन भी दिया। भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने हाल में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव में हराया। अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

इससे पहले दिन में धनखड़ ने असम के धुबरी जिले में एक शिविर का दौरा किया जहां पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के अनेक लोगों ने शरण ले रखी है। ये लोग हिंसा की घटनाओं के बाद धुबरी चले गए थे। राज्यपाल के बृहस्पतिवार के कूचबिहार दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

सत्तारूढ़ दल ने दावा किया कि धनखड़ केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर ही गए। राज्यपाल को जिले के सीतलकूची में काले झंडे दिखाए गए, जहां चार ग्रामीण चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की गोलीबारी में मारे गए थे।

Back to top button
close