देश -विदेशस्लाइडर

Gaza-Israel Conflict: रॉकेट हमले में मारी गईं सौम्या संतोष का शव इजरायल से दिल्ली पहुंचा, केरल में होगा अंतिम संस्कार

इस हफ्ते के शुरुआत में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में इजरायल में मारी गई केरल की केयरटेकर सौम्या संतोष का शव शनिवार सुबह भारत लाया गया. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) इजरायल के डिप्टी राजदूत रोनी येदिदिया क्लेन ने इस दौरान सौम्या को श्रद्धांजलि दी.

30 साल की सौम्या के शव को लेकर विमान बेन गुरियन हवाई अड्डे से शुक्रवार शाम करीब सात बजे रवाना हुआ था. इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की थी. केरल पहुंचने के बाद सौम्या का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुरलीधरन ने इस बात की जानकारी दी थी कि सौम्या का शव दिल्ली होते हुए केरल ले जाया जा रहा है.

मुरलीधरन ने ट्वीट किया, “गाजा से रॉकेट हमलों में मारे गए सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को आज दिल्ली के रास्ते इजरायल से केरल वापस लाया जा रहा है, वे कल उनके पैतृक स्थान पहुंचेंगे. वहीं शव के दिल्ली पहुंचने पर मंत्री ने ट्वीट किया मैं सौम्या के परिवार के दर्द और पीड़ा के प्रति सहानुभूति रखता हूं. ईश्वर उन्हें और ताकत दें.

मौत से ठीक पहले पति से कर रही थी बात
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार 32 वर्षीय संतोष के शव को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय और इजरायल के दूतावास के संपर्क में थी, जो एक केयर गिवर के रूप में काम कर रही थी. वह इजरायल के शहर एस्केलन में रह रही इमारत हमास द्वारा दागे गए रॉकेट से टकरा गई थी. वह अपने पति के साथ एक वीडियो कॉल पर थी जब उसकी इमारत रॉकेट से टक्कर हुई थी.

इजराइल करेगा संतोष के परिवार की देखभाल
भारत में इजरायल के मिशन के उप प्रमुख रोनी येडिडिया क्लेन ने बताया कि इजरायल के अधिकारी संतोष के परिवार की देखभाल करेंगे, जिसमें उनका नौ साल का बेटा भी शामिल है. भारत में देश के राजदूत रॉन मलका भी अपने परिवार के साथ उनके पास और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके घर पहुंचे.

Back to top button
close