VIDEO: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र… Smart Card से एक लाख तक नि:शुल्क इलाज का वादा, मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, पत्रकार कल्याण बोर्ड के गठन का संकल्प… देखें संकल्प पत्र….

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया है। भाजपा ने घोषणा पत्र में स्मार्ट कार्ड से इलाज के मौजूदा 50 हजार की रकम को बढ़ाकर दोगुना यानी एक लाख तक करने का वादा किया है।
वहीं मेधावी छात्राओं को कॉलेज जाने स्कूटी सहित छात्रावास की सुविधा देने के साथ ही पत्रकार कल्याण बोर्ड के गठन, किसानों को पेंशन देने, प्रदेश को नक्सल मुक्त करने सहित कई घोषणाएं की हैं। वहीं नोनी सुरक्षा योजना की राशि एक लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दी गई है।
शनिवार को रायपुर के निजी होटल में यह संकल्प पत्र जारी किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पत्रकारों के समक्ष संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु को बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा- अटल के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया है। कांग्रेसियों ने अब तक किसानों को वोट बैंक की तरह ही इस्तेमाल किया है। भाजपा ने किसानों के लिए धान खरीदी के समर्थन मूल्य की योजना बनाई और एक-एक दाना धान खरीदी की। साथ ही बोनस भी दिया। इस वर्ष 2050 और 2080 रुपए क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है।
यूपीए की सरकार जब केंद्र में थी, तब उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट पर कोई काम नहीं किया, सिर्फ बयानबाजी करते रहे। भाजपा की मोदी सरकार ने इस पर काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार मजदूर व किसानों को एक हजार रुपए पेंशन देगी। जैविक खेती को बढ़ावा देने योजनाएं बनाई है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2018/11/Nava-Chhattisgarh-Sankalp-Patra-ilovepdf-compressed.pdf” title=”Nava Chhattisgarh Sankalp Patra-ilovepdf-compressed”]