छत्तीसगढ़मनोरंजनयूथ

जैन पब्लिक स्कूल में ‘JPS Carnival’ का शानदार आयोजन…बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति…अतिथियों सहित पालक हुए मंत्रमुग्ध…

रायपुर। जैन एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित जैन पब्लिक स्कूल देवपुरी में शनिवार को जेपीएस कॉर्निवल का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन एजुकेशन सोसायटी के सदस्य संपत झाबक एवं संतोष खटोर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु अम्बाडारे थे। विशेष अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के महासचिव प्रशांत दुबे, डीजीएम हिन्जदुस्तान टाइम्म के अतुल श्रीवास्तव उपस्थित थे।



इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें गणेश वंदन पर नृत्य, प्रार्थना सॉन्ग, थीम डान्स, नाट्य प्रदर्शन के साथ ही पालकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया था।

 

बच्चों द्वारा विज्ञान और कला प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका अतिथियों सहित पालकों ने अवलोकन किया। आनंद मेला में भी विभिन्न व्यंजनों का लुप्त सभी ने उठाया। कार्यक्रम में जैन एजुकेशन सोसायटी के मोतीलाल झाबक, जीसी जैन, बीएच शाह, पुखराज मूणोत, हंसराज कोठारी, राजेश मंडल अमिताभ चौधरी, विवेक मालवीय आदि उपस्थित थे।

यह भी देखें : 22 चीजों पर कम हुआ GST…लेकिन अब भी 27 चीजों पर 28 प्रतिशत… 

Back to top button
close