Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: बंद शराब दुकान से बेची जा रही शराब… खुलेआम हो रहा LOCKDOWN का उल्लंघन… शराब लेने उमड़ी भीड़…

राजिम। गोबरा नवापारा में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है, यहां एक बंद दुकान के बाहर खुलेआम शराब बेची जा रही है, सरकारी देशी-विदेशी बंद दुकान से शराब बेची जा रही है, वहीं शराब लेने बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में सभी शराब की दुकानें बंद हैं, ऐसे में इस तरह से खुले आम शराब बेचना अवैध है। हालाकि बीते सोमवार से राज्य शासन ने शराब की होम डिलीवरी के लिए बेबसाइट शुरू की है, जहां से आर्डर देकर और पहले पैसे का भुगतान करके शराब घर पर मंगाई जा सकती है।

वहीं इस तरह से लुकाछिपी करके अवैध रूप से शराब बेचना लॉकडाउन का खुला उल्लंघन है। इसके बाद भी शराब लेने वालों की कमी नहीं है।

Back to top button