छत्तीसगढ़स्लाइडर

अम्बिकापुर: ग्राम पंचायत सलका के पतराटोली मोहल्ला माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित…

अम्बिकापुर: लखनपुर जनपद के ग्राम ग्राम पंचायत सलका के पतरा टोली मोहल्ले में अत्यधिक कोविड पॉजिटिव मरीज की।

पुष्टि होने से मोहल्ले के सिंगीटाना-बेलखरिखा मुख्य मार्ग से उत्तर दिशा में पतराटोली मोहल्ले की सीमा तक को एसडीएम उदयपुर द्वारा तत्त्काल प्रभाव से माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

कंटेनमेंट क्षेत्र में समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगे। चिकित्सा सेवा सहित अन्य आवश्यक गतिविधियां ग्राम पंचायत सलका के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सलका के पतरा टोली मोहल्ले में समस्त सामूहिक गतिविधियों भी प्रतिबंधित रहेंगी। इस क्षेत्र में यदि पूर्व में विवाह की अनुमति दी गई होगी वह भी निरस्त माने जाएंगे।

Back to top button