छत्तीसगढ़सियासत

PCC चीफ पहुंचे सुपेबेड़ा, कहा मेरे अभिन्न मित्र रमन सिंह… सुपेबेड़ा के नल का पानी पीकर बढ़ाए जनता का विश्वास, विस में उठाएंगे जोरशोर से मुद्दा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुपेबेड़ा में सोमवार को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने पीडि़तों से मुलाकात की। वहां से लोगों से मिलने के बाद उन्होंने ट्वीटर पर धड़ाधड़ चार ट्वीट करके रमन सिंह और सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कुछ फोटो पर भी ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि मन बेहद व्यथित एवं हृदय में आक्रोश की ज्वाला धधक रही है। हालात बेहद नाजुक हैं। सरकार की निष्ठुरता चरम पर है और सुपेबेड़ा मौत की आग में जल रहा है। सुपेबेड़ा को इस त्रासदी से बचाया जा सकता था। लेकिन सवाल यह है कि रमन सरकार हाथ पर हाथ धरे तमाशा क्यों देखती रही?

 

कांग्रेस सुपेबेड़ा पीडि़तों के साथ है। हम आगामी विधानसभा में फिर से इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि वादा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सिर्फ सुपेबेड़ा ही नहीं प्रदेश के हर घर तक हम पीने का साफ पानी पहुंचाएंगे।

विकास यात्रा निकाल कर विकास का झूठा आडंबर रचने वाले मेरे अभिन्न मित्र रमन सिंह जी को चुनौती है कि वे जब भी सुपेबेड़ा आएं तो इसी नल का पानी पीकर जनता का विश्वास बढ़ाएं। हर घर से जान गंवाने वाले परिवारों को इस समय तो इस नल के पानी पर भी भरोसा नहीं है।

सुपेबेड़ा और आसपास के गांवों में दूषित पानी से 64 लोगों की जान जा चुकी है। विकास-विकास का शोर मचाने वाली रमन सरकार आम जनता को साफ पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

यह भी देखे : निर्वाचन को चुनौती: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को हाईकोर्ट से नोटिस

Back to top button
close