VIDEO: सीसीटीवी में दिखे, जेवलरी दुकान में हाथ साफ करने वाले, गिरफ्तार

रविश अग्रवाल, बलरामपुर। रामानुजगंज में मंगलवार दोपहर एमआर जेवलरी दुकान में चोरी करने दो युवक पहुँचे थे। युवकों की हरकतों पर दुकानदार को शक था, इसलिए वह उनकी हरकतों पर नजर बनाए हुए थे। युवकों ने जैसे ही हाथ साफ करने की कोशिश दुकान ने उन्हें टोक दिया और शोर मचाने लगा। हल्ला मचाने से घबराए युवक तुरंत दुकान से भाग निकले। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने सीसीटीवी को खंगाला तो बैंक रोड स्थित सीसीटीवी में जाते हुए नजर आ गए। आरोपियों को भी अंदेशा हो चुका था कि पुलिस ने दबोचने आ रही है, इसी को देखते हुए वह जल्दी से जल्दी निकल जाना चाहते थे। सीसीटीवी में कैद एक आरोपी घबराहट में एक पैर में बिना जूते के भाग रहा है वही उसका दूसरा साथी उसके आगे चल रहा है।
यहाँ भी देखे – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित हुई बलरामपुर की महिला पुलिस





