छत्तीसगढ़स्लाइडर

टीकाकरण केंद्रों में बढ़ी भीड़… टोकन के आधार पर किया जाएगा वैक्सीनेट…

कोरबा: 18 प्लस को कोरोना के विरूद्ध बेहतर स्थिति में लाने के लिए को-वैक्सीन लगाई जा रही है। नई व्यवस्था के अंतर्गत तीन केटेगरी में इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। केंद्रों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है इसलिए प्रयोग के आधार पर हितग्राहियों को टोकन जारी किये जाएंगे और इसके अंतर्गत वैक्सीनेट किया जाएगा। भीड़ का दबाव कम करने के लिए यह पद्धति अपनाई जानी है।

सब डिविजन कटघोरा के अंतर्गत दीपका क्षेत्र में नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने इस आशय का निर्देश दिया है। कहा गया है कि एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी के लोगों को नियमानुसार वैक्सीनेट किया जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स के मामले में टोकन जारी किये जाएंगे। संबंधित लोगों को आधार कार्ड की काफी के साथ सुबह 9 बजे टीकाकरण केंद्र में पहुंचने को कहा गया है ताकि पंजीकरण के साथ उन्हें टोकन दिए जा सके।

इससे पहले कोरबा और अन्य क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर विचित्र स्थिति बनती रही है। लाइन में किसी भी तरह घुसने और पहले लाभ लेने के चक्कर में हंगामे की स्थिति भी बनी है। लोगों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं और इसे लेकर प्रमाण भी दिए हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के मामले को अब बदलने की आवश्यकता महसूस की गई है।

Back to top button