छत्तीसगढ़स्लाइडर

BPL के हर परिवार को मिलेगा मई व जून का एक मुश्त राशन के साथ 10 किलो अतिरिक्त… सरकारी उचित मूल्य के दुकानों में वितरण शुरू…

महासमुंद: जिले के 508071अंत्योदय, 2666निराश्रित, 217868 प्राथमिकता एवं 1069 नि:शुक्तजन श्रेणी के कार्डधारियों को दो माह का मासिक आवंटन के अलावा अतिरिक्त चावल मिलेगा । शासन ओर से जिले के अफसरों को पात्रतानुसार चावल वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी माह आवंटन, भंडारण अनुसार चावल वितरित किया जाएगा । एपीएल को छोडक़र सभी श्रेणी के –लाख राशन कार्डधरियों को इसका लाभ मिलेगा ।

पिछले साल भी जुलाई से नवंबर तक अतिरिक्त चावल एवं प्रति राशनकार्ड अनुसार उपलब्धता अनुसार चना नि:शुल्क वितरण देने का निर्णय शासन की ओर से लिया गया था । इस बार भी कोरोना संकंट का दौर चल रहा है । लॉकडाउन लगा है । इसलिए शासन की ओर से लोगों के हित में निर्णय लिया गया है । पात्र परिवारों को राशन दुकानों से प्रतिमाह निर्धारित के अलावा अतिरिक्त चावल मिलेगा ।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अन्त्योदय राशनकार्ड में प्रत्येक सदस्य को 02 माह की अतिरिक्त पात्रता 10 किलो प्रति सदस्य (05 किलो प्रति सदस्य प्रति माह) होगी। 05 या 5 से अधिक सदस्य वाले प्राथमिकता राशनकार्ड में प्रत्येक सदस्य को 02 माह की अतिरिक्त पात्रता 06 किलो प्रति सदस्य (03 किलो प्रति सदस्य प्रति माह) होगी। अन्नपूर्णा, एकल निराश्रित एवं नि:शक्जन राशनकार्डो में माह मई एवं जून 2021 के चावल के नियमित मासिक आबंटन का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा तथा सामान्य राशनकार्डों में पूर्व प्रचलित पात्रता एवं निर्धारित उपभोक्ता दर अनुसार वितरण किए जाएंगे। समस्त उचित मूल्य दुकानों में राशन कार्डधारियों के लिए उपरोक्तानुसार चावल की पात्रता सूची का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

जानिए किस श्रेणी के कार्ड में सदस्यवार कितना चावल अतिरिक्त मिलेगा
अंत्योदय राशन कार्डधारी – इस श्रेणी में एक सदस्य वाले राशन कार्डधारी को मई व जून का 70 किलो मासिक आवंटन के साथ अतिरिक्त 10 किलो, कुल 80 किलो चावल मिलेगा । इसी के साथ दो सदस्य वालों कार्ड पर मासिक व अतिरिक्त मिलाकर 90 किलो, तीन सदस्य वाले कार्ड पर सब मिलाकर 100 किलो, चार सदस्य वाले राशन कार्ड पर अतिरिक्त मिलाकर कुल 120 किलो चावल दियसा जाएगा ।

प्राथमिकता – मई व जून का एक सदस्य कार्ड पर 20 किलो, दो सदस्य पर 40, तीन सदस्य पर 70 किलो चावल का आवंटन अनुसार मिलेगा । इस श्रेणी के लिए अतिरिक्त चावल की मात्रा तय नहीं है । वहीं चार सदस्य वाले कार्ड पर दो माह का 70 किलो आवंटन एवं 10 किलो अतिरिक्त कुल 80 किलो चावल मिलेगा । 5 सदस्य वाले कार्ड पर दो माह का 70 किलो के अलावा 30 किलो अतिरिक्त कुल 100 किलो चावल दिया जाएगा । 6 सदस्य वाले कार्डधारियों को दो माह का आवंटन 84 किलो के अलावा अतिरिक्त 36 किलो तय की गई है । इस तरह कुल 120 किलो चावल मिलेगा ।

Back to top button
close