
रायपुर: हवाई अड्डा प्राधिकरण इण्डिको एयर लाईंस में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवती से 21 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोबाईल धारक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाईन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटेला भवन सिविल लाईन निवासी प्रार्थियां विधि बरडिय़ा 27 वर्ष को आरोपी मोबाईल नंबर 7249921508, 7830608756 के धारक ने हवाई अड्डा प्राधिकरण इण्डिको एयर लाईंस में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग तारीख में 21155 रूपये उससे ऑनलाईन लेकर धोखाधड़ी की।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोबाईल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।