अन्यवायरलस्लाइडर

जरूर पढ़े ये खबर… जब होटल में होती है किसी की मौत तो क्या किया जाता है उस कमरे का

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के आबुधाबी स्थित होटल के बाथटब में अचानक निधन से लोगों के मन में कई सवाल उठ खड़े हैं। खासकर ये सवाल कि जब होटल के कमरे में यदि किसी की मौत हो जाए तो उस कमरा का क्या किया जाता है। श्रीदेवी की मौत के पहले भी होटल के कमरों में कई मौतें हुई हैं, जिसमें नेचुरल डेथ से लेकर मर्डर और सुसाइड जैसे कई मामले सामने आए। इस तरह के हादसों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी मौत के बाद होटल के उस कमरे का क्या किया जाता है? हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर ऐसे कमरों का क्या किया जाता है…


इंटरनेशनल होटल में 10 साल तक मैनेजर रह चुके हैं एक शख्स ने अपने एक ब्लॉग में लिखा है कि यदि किसी इंसान की मौत होटल में हो जाती है तो सबसे पहले उस रूम को सील कर दिया जाता है। जब तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच जाती तब तक होटल का कोई भी स्टाफ कमरे में मौजूद किसी भी चीज को हाथ नहीं लगा सकता। दूसरा जब तक मामले से जुड़ी पुलिस पूरी जांच नहीं कर लेती तब तक होटल का उस कमरे पर कोई भी अधिकार नहीं होता। जांच पूरी होने के बाद ही होटल उस कमरे का इस्तेमाल कर सकता है। पूरी जांच होने के बाद होटलकर्मी सबसे पहले कमरे की पूरी तरह से सफाई करते हैं। कमरे के हर एक कोने को बारीकी से साफ किया जाता है।

यह भी देखें – क्यों 48 घंटे कमरे से बाहर नहीं निकली श्रीदेवी, मौत का रहस्य और पुरी कहानी, जानें क्या है

ऐसे मामलों में होटल मैनेजमेंट की कोशिश रहती है कि उस रूम का नंबर किसी को मालूम न हो, क्योंकि उस से लोग उस कमरे में रुकने से कतराते हैं। ऐसे में होटल के मालिक का नुकसान होता है। ज्यादातर मामलों में मीडिया के जरिए ये रूम नंबर लीक हो ही जाता है, जिसे देखते हुए कई बार होटल के कमरों की सीरीज को ही बदल दिया जाता है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471