देश -विदेशस्लाइडर

भीषण सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार की ट्रक से जोरदार टक्कर, 5 की मौत और 3 घायल

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. गोरखपुर जा रही बारातियों से भरी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इसमें पांच बारातियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. यह हादसा जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर करहिया के पास हाईवे पर हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक, फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा टोला लीलाछापर से कमलेश नामक युवक की बारात गोरखपुर के कैम्पियरगंज के हनुमानगंज के लिए रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि करहिया के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में लीलाछापर निवासी मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार व हरपुर निवासी राजू की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने शवों और घायलों को काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला. दुर्घटना की खबर आते ही गांव में मातम पसर गया. वर और वधू पक्ष के घर में कोहराम मच गया है. घटना को लेकर एडिशनल एसपी ने बताया कि शवों की शिनाख्त के बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से पहले पंचनामा आदि की कार्रवाई जारी रही है.

Back to top button
close