
महासमुंद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में लॉकडाउन है। इसलिए अभी तक सरकारी अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश के लिए पोर्टल को बंद कर दिया है। संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद प्रवेश के लिए पोर्टल को खोला जाएगा। इधर, भारी भरकम फीस से त्रस्त पालक अपने बच्चों को सरकारी अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं । कई पालकों ने अपने बच्चों को सरकारी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का मन बना लिए हैं ।
बता दें कि अंग्रेजी शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए सरकार ने स्वामी आत्मानंद योजना के तहत सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया है । पहले साल जिले में मात्र जिला मुख्यालय में स्कूल का संचालन शुरू किया गया था । सफलता के बाद अब जिले के ब्लॉकों में एक-एक स्कूल संचालन का निर्णय लिया है ।
इस साल पांचों ब्लॉक में पांच नए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जाएगा । इसकी तैयारियां पूर्व में ही सरकार ने पूरी कर ली है । संक्रमण के कारण प्रवेश की प्रक्रिया पर विराम लग गया है । इधर, जिला मुख्यालय स्थिति सरकारी अंग्रेजी स्कूल की प्राचार्य अमी रुफस ने बताया कि पोर्टल अभी खुला नहीं है । लॉकडाउन समाप्त होने के बाद खोला जाएगा ।
इस बार प्रवेश के लिए होगी मारामारी
लोका शिक्षण संचालनालय ने प्रवेश के संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दिया है । पालकों को अब आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है । पहले साल प्रवेश के लिए निर्धारित सीट की तुलना में आवेदन अधिक प्राप्त हुए थे । इस बार और मारामारी की संभावना है । निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करा रहे पालक अब सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रयास में जुए गए हैं ।
इन स्कूलों इस साल अंग्रेजी माध्यम से शुरू होगी पढ़ाई
– नगर पंचायत तुमगांव: गर्वमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, तुमगांव
– जनपद पंचायत बागबाहरा: हायर सेकंडरी स्कूल, लालपुर
– जनपद पंचायत पिथौरा: रणजीत कृषि हायर सेकंडरी स्कूल, पिथौरा
– जनपद पंचायत बसना: आदर्श बालक हायर सेकंडरी स्कूल, बसना
– जनपद पंचायत सरायपाली: आदर्श बालक हायर सेकंडरी स्कूल, सरायपाली