(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब के नशे में प्रवासी मजदूरों के बीच जमकर हाथापाई

दल्लीराजहरा। डौंडी ब्लॉक के गोटूल मुंडा (चोहरा पड़ाव) क्वॉरेंटाइन सेंटर में बीती रात को शराब के नशे में जमकर मारपीट हो गई। बेंगलुरु से आए हुए प्रवासी मजदूरों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। जिसमें एक युवक को बहुत चोट भी आई है।
इस मारपीट के बाद आनन-फानन में प्रशासन ने घायल युवक को कोविड-19 अस्पताल बालोद में भर्ती कराया है। पर सवाल यह उठ रहा है कि आखिर क्वॉरेंटाइन सेंटर के भीतर शासन ,प्रशासन की निगरानी के बाद भी शराब कैसे पहुंच रही है। घायल युवक ने भी इसका खुलासा किया है कि वह बाहर से शराब लाता था।
यानी साफ जाहिर है कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सुरक्षा की जमकर अनदेखी हो रही है और लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है। पहले भी इस इलाके में सेंटर में शराब के कारण मारपीट की घटना हो चुकी है।
एक तरफ जहां कोरोना के संक्रमण को रोकना चुनौती बनी हुई है, वहीं शराब की तलब में क्वॉरेंटाइन सेंटर में मारपीट व बाहर से प्रतिबंधित इलाके तक शराब पहुंचाना, मजदूरों का ही क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकल शराब खरीदने जाना, एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।(एजेंसी)