देश -विदेशयूथस्लाइडर

चुनावी आंकड़ों और आर्थिक जानकारियों के लिए पेश हुआ नया मोबाइल ऐप…

कोलकाता : एक स्टार्टअप ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आंकड़ों की जानकारी देने वाला एक ऐप पेश किया है। यह ऐप चुनाव तथा देश की अर्थव्यवस्था से संबंधित आंकड़े बतायेगा। कंपनी का कहना है कि इससे मतदाताओं को मत देने के लिये सही विकल्प का चयन करने में मदद मिलेगी। स्टार्टअप ‘डेमोक्रेटिका’ ने ‘बोलसुबोल’ नाम से यह ऐप पेश किया है।

इस ऐप में सभी विधानसभा क्षेत्रों के औसतन 60 साल के राजनीतिक व आर्थिक आंकड़े उपलब्ध हैं। कंपनी के एक निदेशक ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग के प्रयासों को छोड़ दें, तो मतदाताओं को सशक्त बनाने के लिये राजनीतिक दलों द्वारा बहुत कुछ नहीं किया जाता है। इसलिये इस ऐप को पेश किया गया है। यह एक शक्तिशाली माइक्रोब्लॉगिंग टूल पेश करेगा।’’ कंपनी के एक अन्य निदेशक शेषगिरी एंगोंडी ने कहा कि ऐप के अधिकांश फीचर मुफ्त हैं। कुछ सुविधाओं के लिये भुगतान करना होगा।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में छह अप्रैल को चुनाव होने वाला है। इसके अलावा असम में तीन चरणों का चुनाव 27 मार्च से और पश्चिम बंगाल में आठ चरण का चुनाव 27 मार्च से शुरू होगा। सभी राज्यों में मतों की गिनती 2 मई को होगी।

Back to top button
close