छत्तीसगढ़स्लाइडर

अब पत्रकार, वकीलों और उनके परिजनों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के समान टीकाकरण में मिलेगी प्राथमिकता… छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला…

रायपुर: मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए अहम घोषणा की है जिसके तहत विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। राज्य के पत्रकार और वकीलों तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के समान ही टीकाकरण करने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही निर्देश दे दिए गए थे, परंतु मामला न्यायलयीन होने के कारण लंबित था। कई अन्य राज्यों में पत्रकारों और वकीलों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनका टीकाकरण किया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए राज्य के पत्रकारों और वकीलों के साथ ही उनके परिजनों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के समान टीकाकरण में प्राथमिकता देने की घोषणा की है।

Back to top button
close