देश में लगातार चौथे दिन चार लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले और 4,091 लोगों की मौत, केरल-कर्नाटक में थम नहीं रही महामारी…

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कोहराम के बीच कुछ राहत की खबर मिली है। देश के 180 जिलों में पिछले सात दिनों से और 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है। अगर पूरे देश की बात करें तो लगातार चौथे दिन शनिवार को चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
देश के 54 जिलों में 21 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश के 54 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 21 दिनों यानी तीन हफ्ते से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं पाया गया है।
देश में एक दिन में 4,03,626 मिले कोरोना के नए मामले और 4,091 लोगों की मौत
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देर रात तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 4,03,626 नए मामले मिले हैं, 3,86,207 मरीज ठीक हुए हैं और 4,091 और लोगों की मौत हुई है। इस तरह ठीक होने वालों और नए मरीजों के बीच अंतर कम हो रहा है। पहले प्रतिदिन ठीक होने वालों से एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे थे।
कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 22 लाख 95 हजार को पार कर गई है। इनमें से एक करोड़ 83 लाख 11 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 2,42,398 लोगों की जान भी जा चुकी है। 37,32,467 सक्रिय मामले हैं। मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा करीब 2.19 करोड़, ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1.78 करोड़ और मृतकों की संख्या 2,38,270 थी। सक्रिय मामले 37,23,446 थे।