छत्तीसगढ़स्लाइडर

2 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार… खून से सना डण्डा बरामद…

सुकमा: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के के तहत थाना भेज्जी से निरीक्षक नरेन्द्र राठौर थाना प्रभारी भेज्जी के हमराह जिला पुलिस बल एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ पृथक-पृथक बल सर्चिंग एवं नक्सली आरोपियों की थरपकड़ हेतु ग्राम चिंतागुफा, एलारमडगू व आसपास रवाना हुये थे,

इस दौरान मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर ग्राम चिंतागुफा में 02 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल नक्सली उईका आयता पिता उईका मुत्ता उम्र लगभग 26 वर्ष जनमिलिशिया सदस्य तथा ग्राम एलारमङगू से मडकम हडमा पिता मुक्का उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी नक्सलियों ये पुछताछ करने पर दोनो नक्सली आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। उक्त दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 15 अप्रेल 2021 को थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत भेजी बस्ती रोड पुलिया के पास 02 सहायक आरक्षकों धनीराम कश्यप एंव पुनेम हडमा की कोंटा एरिया कमेटी सचिव मंडगू, मिलिशिया कमांडर गजेन्द्र व कवासी हूंगा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर धारदार हथियार व लाठी डण्डा से पीटकर हत्या कर शव रोड़ में फेंक देना बताया।

घटना पर थाना भेजी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 02/21 थारा 302 भादवि. 25, 27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त नक्सली आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना डण्डा व घटनास्थल का खून आलूदा मिट्टी बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपियों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्यवाही किया जायेगा। उक्त नक्सली आरोपी पर कार्यवाही करते हुये आज न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।

Back to top button
close