Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर (छत्तीसगढ़) : राजधानी में शनि महादशा का डर दिखाकर लुटे 5 लाख के गहने, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर: शनि का महादशा बताकर ठग महिला के जेवर लेकर फरार हो गये। घटना की शिकायत पुरानीबस्ती थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार महमाईपारा पुरानीबस्ती निवासी गार्गी तिवारी 45 वर्ष पति संतोष तिवारी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 19 फरवरी को वह दोपहर 2.30 से 3 बजे के आसपास यूनियन बैंक लीली चौक के पास तेल खरीदने गई थी।

इसी दौरान अज्ञात 2 लोग उसके पास आकर आपका ग्रहनक्षत्र शनि है कहकर अपना मुट्ठी उसके चेहरे पर घुमाया व ग्रह नक्षत्र ठीक करने का झांसा देकर घर में रखे गहने मंगवाया। जिस पर महिला ने घर में रखे सोने,चांदी के जेवर कीमत 5 लाख रुपये उन्हें लाकर दे दी। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने महिला को 50 कदम पीछे जाने कहा उसके बाद गहने लेकर फरार हो गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close