3 श्रेणियों में 1 लाख 40 हजार भर्तियां करेगा RAILWAY… इस दिन से शुरू होगी परीक्षा…

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही कई पदों पर भर्तियां करेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि रेलवे में 1 लाख 40 हजार, 640 पद खाली पड़े हैं, जिस पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
गोयल ने कहा, ‘रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जाएगा. गोयल ने कहा इन पदों के लिए हमें 2 करोड़ 42 लाख आवेदन मिले हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण भारतीय रेलवे इन पदों के लिए एग्जाम का आयोजन नहीं करवा पाया था, इसलिए अब परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020