देश -विदेशवायरल

WORLD CUP: भारत हारा…जम्मू-कश्मीर में मना जश्न…फोड़े फटाके…लगे नारे…देखें VIDEO…

श्रीनगर। वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार पर जम्मू-कश्मीर में जश्न मनाया गया। कश्मीर घाटी के श्रीनगर सहित पुलवाम, अनंतनाग, शोपियां सहित कई इलाकों में सड़कों पर आकर लोगों ने पटाखे फोड़े और भारत विरोधी नारे लगाए।



जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो देख गए। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के नौहाटा, रजिया कदल, नवा कदल, सौरा और रमबहग सहित दक्षिणी कश्मीर के कई इलाकों खासकर पुलवामा चौक में भारत की हार का जश्न मनाते हुए लोगों देखा गया।

इस दौरान में भारत विरोधी और आजादी के नारे भी लगे। कई अलगाववादियों ने भारत की हार का जश्न के वीडियो को ट्विटर पर भी अपलोड किया है। 
WP-GROUP

कई जगहों पर जश्न मानते लोगों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव की स्थिति भी बनी। जब उन्हें खदेडऩे की कोशिश हुई तो सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी हुई। जवाब में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामला भी दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज निकलकर इस हंगामे में शामिल लोगों की शिनाख्त का काम भी शुरू कर दिया है।

यह भी देखें : 

WORLD CUP: सेमीफाइनल में हार के बाद टीम INDIA से दो लोगों की छुट्टी…

Back to top button