छत्तीसगढ़स्लाइडर

Yoga Day : योग दिवस पर CM साय ने जशपुर के रणजीता स्टेडियम में किया योगाभ्यास

सीएम साय ने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन परंपरा है और लोग वर्षों से इसका अभ्यास करते आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा, जिससे योग को वैश्विक पहचान मिली. मुख्यमंत्री साय ने लोगों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दिन में कम से कम कुछ समय योग को जरूर दें. योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, क्योंकि योग का अर्थ है जोड़ना. इसे अपने जीवन से जोड़ें. आज योग केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया इसे अपना रही है. वे खुद हर रोज़ 25-30 मिनट योग करते हैं, कपालभाति करने से उनका वजन कम हुआ है. रोग से बचने और स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है.

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान 10 साल की मूकबधिर बालिका वर्षा मिश्रा ने मंच पर किया योग. सीएम साय ने बच्ची को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.

Back to top button
close