क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कोविड VACCINE पर भ्रामक खबर फैलाने वाला युवक गिरफ्तार… जेल में किया गया दाखिल…

जगदलपुर। कोविड-19 टीके पर भ्रामक खबर फैलाना शहर के एक युवक को भारी पड़ गया। बोधघाट पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि युवक गंगानगर वार्ड का रहने वाला है।

युवक के द्वारा गंगानगर वार्ड नामक व्हाट्सएप ग्रुप में कोरोना वैक्सीन में जहर मिलाया जाता है, जो मृत्यु तक ले जाने के लिए काफी है और वैक्सीन नहीं लगाने के संबंध में लेख है।

पोस्ट के संबंध में थाना बोधघाट में शिकायत आवेदन प्राप्त होने एवं कोरोना वेक्सीन के संबंध में आम जनमानस में भय संत्रास कारित करने पर संबंधित मोबाइल धारक के विरूद्ध धारा 270, 505 (1) (ख) भादंसं के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। युवक के मोबाइल जब्त कर पोस्ट करने वाले आरोपी मोबाइल धारक को गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल कर दिया गया है।

Back to top button
close