Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश पर नीति बनाने के लिए राज्य सरकार ने गठित की कमेटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश के चलते अभी स्थगित किया गया है।
18 से 44 वर्ष का टीकाकरण शासन की कमेटी की रिपोर्ट आने तक स्थगित किया गया है। नीति बनाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक कमेटी का गठन किया है।
बता दें कि बीते दिन हाईकोर्ट ने कहा था कि वैक्सीनेशन में वर्गीकरण सही नहीं है, सरकार ठोस नीति बनाकर शुक्रवार तक पेश करें।