क्राइमछत्तीसगढ़

दुकानदार को थमाया नकली नोट, पकड़ा गया, 2-2 हजार के 30 नकली नोट जब्त

अंबिकापुर। एक दुकान से 3 सौ का सामान लेने के बाद दुकानदार को 2 हजार का नकली नोट थमाने वाले युवक को व्यवसायी की सजगता से पुलिस ने धरदबोचा है। पकड़े गए आरोपी युवक के तार बांग्लादेश से नकली इंडियन करेंसी खपाने वाले गिरोह के सदस्य से जुड़ा हुआ है। इस आरोपी युवक के पास 2-2 हजार के 30 नकली नोट जब्त किया गया है।
एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि दो-दो हजार के 30 नकली नोटों के साथ पुलिस ने कोल्हागांव रीवा निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के तार बांग्लादेश से नकली इंडियन करेंसी खपाने वाले गिरोह के सदस्य से जुड़ा हुआ है।

हैदराबाद में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के दौरान आरोपी की मुलाकात मालदा पश्चिम बंगाल के व्यक्ति से हुई थी। उसी के झांसे में आकर आरोपी ने 30 हजार के बदले दो-दो हजार के 1 लाख का नकली नोट मालदा से लेकर रायगढ़ होते जशपुर इलाके में पहुंचा था। इस क्षेत्र में कुछ नोटों को खपाने के बाद अंबिकापुर के एक दुकान से 300 रुपए का सामान लेने के बाद 2000 का नकली नोट थमाने के बाद व्यवसाई की सजगता से वह पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर विशेष पुलिस टीम के साथ मालदा पश्चिम बंगाल भेज मुख्य आरोपी को पकडऩे की कोशिश की जाएगी।

यहाँ भी देखे –  दिल दहलाने वाला हादसा : यहां मानवरहित रेलवे फाटक बना ‘मौत की क्रॉसिंग’, 13 मासूमों की मौत

Back to top button
close