क्राइमदेश -विदेशवायरल

PUBG की ऐसी लत…लड़के ने रचा अपने अपहरण का फर्जी नाटक…मां-बाप से मांगे 3 लाख और फिर जो हुआ…

हैदराबाद। पॉपुलर ऑनलाइन मोबइल गेम PUBG (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स गेम के आदी 16 साल के एक लड़के ने अपने अपहरण का फर्जी नाटक रचा अपने माता-पिता से फिरौती की मांग की। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा तब हुआ जब लड़के के माता-पिता ने उसके ज़्यादा गेम खेलने पर रोक लगाई और उसका मोबाइल फोन ले लिया।

पुलिस के मुताबिक आईआईटी की कोचिंग करने वाला यह किशोर अपने माता-पिता को 11 अक्टूबर को यह कहकर घर से निकला कि वह दोस्त के घर जा रहा है। उसके बाद वह लापता हो गया। तब उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन वह लड़का मुंबई के लिए रवाना हो चुका था।



पुलिस ने बताया कि जिस बस से वह जा रहा था, जब वह बस शोलापुर में रूकी तब वह बस से उतरा। उसने अपनी आवाज बदलकर एक राहगीर के फोन से अपनी मां को कॉल किया और कहा कि ‘उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है’ और उसने उसकी रिहाई के लिए तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी।

पुलिस के मुताबिक 12 अक्टूबर को लड़का हैदराबाद लौटा और उसने आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराया जहां उसके नाना-नानी रहते हैं।
WP-GROUP

रायदुर्गम थाने के निरीक्षक एस रविंदर ने बताया कि उसकी मां को टिकट बुकिंग का संदेश मिल गया और उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस टीम सेंट्रल बस स्टैंड पर गई और लड़के का पता लगा लिया।

पुलिस ने बताया कि इस लड़के ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल किए थे लेकिन अब वह पढाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था और वह पबजी खेलने का आदी हो गया था। तब उसके माता-पिता ने उसका मोबाइल ले लिया था।

यह भी देखें : 

VIDEO: आलिया भट्ट ने स्‍टेज पर बोल दिया ये अश्‍लील शब्‍द…दर्शकों ने मचाया शोर…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471