देश -विदेश
स्वदेशी हथियारों से लडऩे का वक्त: आर्मी चीफ

नई दिल्ली। सेना प्रमुख का कहना है कि भारत को अपने बनाए हुए हथियारों से अब अगला युघ्द लडऩा होगा। आर्मी टेक्नॉलोजी के सेमिनार में सेना प्रमुख ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम हथियारों के आयात से आगे बढ़े। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि हमें हल्के वजन के बुलेट प्रूफ हथियार और ईधन सेल तकनीक की जरूरत है। इसमें अगर हमारी इंडस्ट्री का सपोर्ट मिलता है तो हम इस राह में एक कदम और आगे बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि मेक इन इंडिया के तहत हिन्दुस्तान में हथियारों को बनाने का काम चल रहा है।