क्राइमछत्तीसगढ़

वो गया था शराबी को शांत कराने, पर क्या पता था कि भुगतना पड़ेगा उसे ये अंजाम

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। होम करते हाथ जले यह कहावत लैलूंगा के जोगीराम राठिया के साथ सही चरितार्थ हुई, जब शराबी पति पत्नी के बीच झगड़ा शांत करने के एवज में उसके 15 ट्रेक्टर पैरा को आग लगा दी। घटना दिनांक 3 फऱवरी की शाम 5 बजे जोगीराम का पड़ोसी पिछारू निषाद अपनी पत्नी एवं मां से शराब पीकर झगड़ा, मारपीट कर रहा था, जिसे जोगीराम ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया।

इस बात से नाराज पिछारु ने रात 10 बजे जोगीराम के कोठार में रखे 15 ट्रैक्टर पैरा को आग के हवाले कर दिया, आगजनी की रिपोर्ट पर पिछारू निषाद के विरूद्ध धारा 435 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

यह भी देखें – होली की रात ऐसा क्या हुआ कि बाथरूम में इस हालत में मिले पति-पत्नी

Back to top button
close