छत्तीसगढ़वायरल

जगदलपुर : 5 तक किरंदुल पैसेंजर रद्द तो रात को नहीं चलेगी रेलगाडियां

जगदलपुर। नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार एवं राज्य स्थापना दिवस का विरोध किए जाने से कल एक नवंबर से किरंदुल से वाल्टेयर तक संचालित होने वाली पैसेंजर, आगामी 5 नवंबर तक किरंदुल नहीं जाएगी, इसका परिचालन जगदलपुर तक ही सीमित कर दिया गया है। इसके अलावा रात 10 से सुबह 4 बजे तक लौह अयस्क ढुलाई में संलग्र समस्त मालगाडिय़ों का परिवहन बंद कर दिया गया है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक ईको रेलवे के मंडल मुख्यालय से जारी हुए आदेश का पालन करते हुए रात में नाईट मूवमेंट रोक दिया गया है, यह आदेश 5 नवंबर तक प्रभावशील रहेगा। विशाखपट्टनम से चलकर किरंदुल तक जाने वाली नाईट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन निर्बाध चलेगी, उसकी आवाजाही में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।



इससे दक्षिण बस्तर के यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल सुबह 10 बजे तक इस ट्रेन को यहां से रवाना कर दिया जाता है और शाम ढलने से पहले ही माओवाद प्रभावित इलाकों से होकर यह ट्रेन जगदलपुर पहुंंच जाती है, इसलिए इसके किरंदुल तक परिचालन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यह भी देखें : दीवाली पर लंबी दूरी की गाडिय़ां फुल, रिर्जवेशन के लिए मची मारा-मारी 

Back to top button
close